सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मयंक तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद -सीतापुर।पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान जिला बदर /अभियुक्त/ वांछित /वारंटी की गिरफ्तारी के क्रम में थाना मानपुर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर रात्रि गस्त व चेकिंग संदिग्ध ब्यक्ति /वाहन के दौरान उपनिरीक्षक हरि भजन, हेड कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश उपाध्याय , हेड कांस्टेबल शिवराज वर्मा की पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 142 / 2013 धारा 363 / 366 / 376 भादंवि व3/4 पास्को एक्ट वांछित वारंटी अभियुक्त मुकेश पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम महोत्ते पुर थाना मानपुर को उसके दरवाजे से गिरफ्तार कर थाने लाया गया और विधि सम्मत कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।