सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मयंक तिवारी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मेंआज दिनांक 10.12.2019 को भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से विश्व मानवाधिकार दिवस समारोह हिंदी सभागार लालबाग पार्क सीतापुर मैं बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें इलाहाबाद बैंक मैदान से एक स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई जो हिंदी सभागार लाल बाग में संपन्न हुईतत्पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कल्याण सचिव अनिल शर्मा जी ने कहा कि मानव कल्याण के लिए हर संगठन के सभी पदाधिकारी बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए lयातायात के नियमों का पालन करना चाहिए साथ ही समाज के पीड़ित वर्ग का हमेशा सहयोग करना चाहिए यही मानव धर्म हैसभा को सभी पदाधिकारी ने संबोधित किया इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल जिला प्रमुख जगदीश लाल शर्मा संजय दीक्षित दिनेश पाराशर महावीर विश्वकर्मा सिधौली तहसील चीफ मिथिलेश बाजपेई सतीश वर्मा विदेश सचिव आशुतोष शुक्ला रमाशंकर राजवंशी नितिन विश्वकर्मा महेंद्र त्रिपाठी कमलेश कुमार शुक्लाबिसवां से मयंक तिवारी अरुण कुमार भारती विकास तिवारी सेवकरामरेली विशंभर नारायण इंटर कॉलेज सीतापुर के बच्चों द्वारा निकाली गई इस मौके पर आए हुए सभी पदाधिकारी आए हुए आगंतुकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा अलंकृत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया