28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

मानसूनी बारिश से जिले का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त,उमस भरी गर्मी से मिली राहत…….

मानसूनी बारिश से जिले का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त,उमस भरी गर्मी से मिली राहत…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-बीते कई दिनों से लगातार हो रही मानसूनी बारिश से तराई के जनपद बहराइच में लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और जिले में बह रही घाघरा और राप्ती नदियों समेत सभी नदियों और तालाबों का जल स्तर काफी बढ़ गया वहीं लगातार हो रही इस वर्षा से जहां लोगों ने भीषण गर्मी में राहत महसूस की है वही इस वर्षा से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियां भी उठानी पड़ रही हैं,ग्रामीण इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते पानी की वजह से सम्पर्क मार्ग भी टूट गये हैं और लोगों को आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं वर्षा होने से किसानों के मुरझाये चेहरों पर भी मुस्कुराहट लौट आयी है और वह अपने खेतों में धान की फसल की तैयारियों में जुट गये हैं,कुल मिला कर अभी वर्षा जारी है और आने वाले समय में भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन बारिश और हो रहे जल भराव से लोगों को राहत दिलाने के मामले में प्रशासनिक कार्यवाही और तैयारियां मात्र कागजी खानापूरी तक ही सीमित होकर रह गयी है।अब देखने ये है कि बहराइच जनपद जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसमें आने वाले समय मे लोगों को कैसे राहत प्राप्त होगी,ये बात अपने आप मे एक सवाल बन कर खड़ा हो रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें