लखनऊ, दीपक ठाकुर। अखिलेश सरकार जिस काम के बल पर प्रदेश की जनता से दोबारा समर्थन मांग रहे थे आज उनका वही काम लोगों के लिए आफत साबित होता नजर आ रहा है हालांकि जो पार्टी उत्तर प्रदेश में आई है उसने उनके काम को हथियार बना कर सत्ता पाई है जो अब वास्तव में लग रहा है कि अखिलेश का काम बोल रहा है मतलब घपले वाला काम।
पुराने लखनऊ में हेरिटेज ज़ोन को लेकर जो सड़क निमार्ण का काम कराया गया था जिसमे सरकारी धन का बेजा इस्तेमाल किया गया था और ये कहा गया था कि ऐसी सड़क इमारतों को सुरक्षित रखेगी साथ ही ज़्यादा टिकेगी क्योंकि इसका एक एक पत्थर कीमती है।हालांकि उस सड़क से आम राहगीरों को काफी दिक्कतें भी हुई पर प्राचीन धरोहर को बचाने के उद्देश्य से किये गए काम की सबने सराहना की और कष्ट झेलते हुए उस रास्ते से आते जाते रहे।
पर मानसून की इस पहली और ज़रा सी बरसात ने ये बता दिया कि अखिलेश राज में यहां काम नही बल्कि घोटाला ही हुआ है जो वर्तमान सरकार की रडार पर भी है आप खुद ही देखिए हेरिटेज ज़ोन की इन सड़कों का खस्ता हाल जो ज़रा सी बारिश में उखड़ गई हैं ये वही उखड़े हुए सड़क के पत्थर है जिन्हें बिछाने के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाए गए जो अब खुद ही पानी मे बह कर अपनी हक़ीक़त बयान कर रहे हैं।
ये सब देख कर वाकई ये लगता है कि पूर्व की सरकार ने जनता के साथ विकास के नाम पर धोखा किया है जिसका खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ेगा सड़क के ये पत्थर जिस तरह मुह बाए बाहर की ओर देख रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मानसून में हुई जोर की बारिश इनको नेस्तोनाबूत कर देगी और जनता फिर सुधार कार्य की प्रतीक्षा में अपना काम चौपट करेगी धन्य है ये विकास कार्य जहां पैसा पानी की तरह बहाया और विकास पानी मे मिल गया।