सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना अन्तर्गत ग्राम गोपालपुर पश्चिमी मे देवर ने भाभी से मामूली विवाद के बाद ईट से कूच कूच कर मौत के घाट उतार दिया ।आरोपी मौके से फरार है ।
ग्राम निवासी सत्य प्रकाश शुक्ला पुत्र साधुराम की पत्नी सपना 36 वर्षीय अपने घर मे बिजली के कनेक्शन जोडने के लिए दीवार मे कील ठोक रही थी इसपर आरोपी अवनीश ने आपत्ति की इसी को लेकर पहले गालीगलौज फिर मारपीट के दौरान अवनीश ने मृतका सपना के मुंह पर ईट से कई प्रहार कर दिये जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गयी और मौकेही मौत हो गयी ।घटना के बाद आरोपी अवनीश मौके से फरार हो गया ।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पी एम के भेज दिया है ।