नई दिल्ली, एजेंसी। गोंडा में दो पक्षों में विवाद के बाद दबंगों ने घर में आग लगा दी। इस घटना में एक युवती की मौत हो गई है वहीं दूसरी महिला भी झुलस गई है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात जरवा कोतवाली क्षेत्र के नगई गांव में चित्रकूट वर्मा के घर मुंडन कार्यक्रम के तहत नाच-गाने का प्रोग्राम चल रहा था।
इसी बीच गांव के इकबाल तथा उनके पिता रोज अली की कुछ लोगों से मामूली बात को लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ गया तो इकबाल व रोजअली अपने घर चले आए तथा यूपी डायल 100 को फोन कर दिया।रोज अली का कहना है कि रात में ही कुछ लोग उनके घर भी पहुंच गए और बेटी शबाना-18 को जिंदा जला दिया।
आग की चपेट में आकर शबाना बुरी तरह से झुलस गई। शबाना को बचाने के चक्कर में उसकी भाभी हाजिरा का पैर भी झुलस गया। हाजिरा ने यह भी बताया कि मौके से उसने कुछ लोगों को भागते हुए भी देखा है। गोण्डा में इलाज के दौरान शबाना की मौत हो गई।