जितेन्द्र सिंह विकास सिंह न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पचपेड़वा में मेड़ के विवाद को लेकर 50 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के अनुसार इमाम अली पुत्र वाहिद अली उम्र 50 वर्ष निवासी पचपेड़वा सुबह धान रोपाई के लिए खेत गए थे और मेढ़ को सही कर रहे थे। इसी बीच बगल के खेत स्वामी अब्दुल शाहिद व भूरी व अब्दुल कलाम से मेढ़ को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की इसी विवाद को लेकर तीनों ने मिलकर इमाम अली की पीट पीटकर हत्या कर दी। इमाम अली का लड़का अली अहमद की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गई है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ करते हुए शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन मृतक के परिजन को दिया है।