लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। इस विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने पिछले मतदान आकड़ों को ध्वस्त करते हुए, मतदान के नये रिकॉर्ड कायम किए हैं। अब सभी राजनीतिक दल आगामी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती सिद्धार्थनगर और फैज़ाबाद में दो जनसभाएं करेंगी।
मायावती की चुनावी जनसभाएं
बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए सिद्धार्थनगर और फैज़ाबाद के दौरे पर हैं। मायावती इन दोनों जगहों से बसपा और पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी। साथ ही मायावती यहां मंच से विरोधियों पर निशाना साधेंगी। बसपा सुप्रीमो मायावती सबसे पहले 12 बजे सिद्धार्थनगर शहर में संबोधित करेंगी। इसके बाद मायावती 1.30 बजे फैज़ाबाद GIC ग्राउंड में जनसभा संबोधित करेंगी।