28 C
Lucknow
Thursday, January 23, 2025

मायावती के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने वाले के खिलाफ दर्ज हुई FIR!

लखनऊ, एजेंसी । राजधानी के गौतमपल्ली थाने में बसपा सुप्रीमो के फर्जी ट्विटर हैंडल चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा इस इस अज्ञात युवक ने मायावती के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर ट्वीट कर बसपा की छवि को सोशल मीडिया पर धूमिल किया था। इस संबंध में गौतमपल्ली थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

बसपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी ने दर्ज कराई एफआईआर

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के नाम से एक अज्ञात युवक ने ‘@mayawatibsp’ ट्विटर एकाउंट बनाकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा गया कि ‘सपा को वोट न देकर, भाजपा को वोट दें, मेरी पार्टी चुनाव में हार रही है’। इस संबंध में बसपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी राम अवतार मित्तल की तरफ से गौतमपल्ली थाने में तहरीर देते हुए फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

राम अवतार के मुताबिक, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नाम से तैयार किए गये फर्जी ट्विटर एकाउंट से ट्विट कर उनकी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष की धवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें