28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

मायावती के समर्थन में लालू यादव, कहा- सब जानते हैं गुजरात में बनती हैं ईवीएम, होनी चाहिए जांच


राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोप में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का साथ दिया है। साथ ही लालू प्रसाद यादव ने इस मामले की चुनाव आयोग से जांच की मांग की है। लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘जो मायावती ने कहा है, उसकी चुनाव आयोग द्वारा जांच की जानी चाहिए। यह सब जानते हैं कि ईवीएम गुजरात में बनाई जाती हैं, इसलिए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ को इनकार नहीं किया जा सकता।’

जांच की मांग का समर्थन करते हुए लालू यादव ने कहा, ‘हमने पहले भी इस बारे में चुनाव आयोग में शिकायत की है। इसको लेकर प्रदर्शन भी किए हैं। चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिया था कि असली चुनाव से पहले हर बूथ पर मॉक पोल करवाया जाएगा, ताकि सभी पार्टियां यह सुनिश्चित कर सकें कि ईवीएम मशीनें सही चल रही हैं या नहीं। मुझे नहीं पता कि यूपी में मॉक पोल हुए थे या नहीं।’

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करने वाले लालू प्रसाद यादव ने मांग की है कि जिन ईवीएम मशीनों में मतगणना हुई है, उन्हें सुरक्षित रखा जाना चाहिए और चुनाव आयोग को इनकी जांच करनी चाहिए कि इनमें कोई तकनीकी खामी है या नहीं। यूपी में चुनाव नतीजों पर लालू प्रसाद यादव बोले, ‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लोगों को कम्यूनिकेट करने में कामयाब नहीं हुई और भाजपा ने झूठे वादों से लोगों को बहकाया है।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें