नई दिल्ली,एजेंसी। उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर आगरा जो मुगलों के बाद महाराजा अग्रसेन और अब दलितों की राजधानी बना है उसका एक अलग सियासी महत्व है। यही वजह है कि सिनेस्टार राज बब्बर तक आगरा से सांसद रह चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक और नया नाम जुड़ सकता है, वह बसपा सुप्रीमो मायावती का जोकि आगरा से चुनाव लड़ सकती हैं।
जी हां अगर ख़बरों की माने तो आगरा लोकसभा से अब यकायक बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव लड़ने की चर्चा है, हालांकि इस संबंध में बसपा का कोई पदाधिकारी विशेष रणनीति के तहत कुछ भी बोलने को अभी तैयार नहीं है लेकिन इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि मायावती इस बार ताज नगरी आगरा से लोकसभा का चुनाव लड़े।
आगरा की लोकसभा सीट पर मायावती के चुनाव लड़ने का कारण आगरा में बसपा की जमीनी पकड़ का बहुत मजबूत होना है जोकि 2014 के बाद से लगातार खत्म होती जा रही है। यही वजह है कि उसके पुनर्वास के लिए बसपा सुप्रीमो यहां से खुद चुनाव लड़ सकती हैं।