लखनऊ। अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी निर्मल ने आरोप लगाया है कि मायावती ने दलित राजनीति को बंजर बना दिया है। उन्होंने दलित नेतृत्व उभरने ही नहीं दिया। डॉ. निर्मल ने मायावती के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा है कि दलितों में न बिकने वाला और न झुकने वाला नेतृत्व तैयार नहीं हो पाया है।
निर्मल ने कहा कि इस बयान से दलित अपमानित महसूस कर रहे हैं। यूपी के दलित नेतृत्व ने देश की दलित राजनीति को ऊर्जा देने का काम किया है। संघप्रिय गौतम, बुद्धप्रिय मौर्य, मंगलदेव विशारद, रामधन जैसे कई दलित लीडर हुए। डॉ. निर्मल ने कहा कि मायावती की राजनीति अवसान पर है। यही वजह है कि वह अपनी विरासत अपने परिवार को सौंप रही हैं।