सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गांजरीय क्षेत्र बिकाश खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत भरथा गांव का सौभाग्य योजना के अंतर्गत चयन हुआ था।जिसमे आज के करीब एक हप्ते से जिले का समस्त बिभागीय अधिकारी उलझा हुआ था।भरथा गांव के लोगो से आज उन्नीस जुलाईको सीधे पीयम से विडियो कांफ्रेंस होना बताया गया था।भारत के प्रधानमंत्री से सीधे बात होने की चर्चा विकास खण्ड में जोर शोर से थी। लोगो को बड़ी उत्सुकता थी कि हमारी बात प्रधानमंत्री जी से होगी।पर इसका नजारा यंहा उल्टा देखने को मिला।लोगो की खुशियों दिलो दिमांग पर पानी फिर गया।भरथा गांव के करीब20लोग सीतापुर स्थानीय विजली अवर अभियंता जेई बीके सिंह की अगुवाई में गये थे।पर मायुष होकर लौटना पड़ा।भरथा गांव की रागनी मौर्या ने बताया।हमको बड़ी खुशी थी।कि हम अपने पीएम से बात करेंगे।पर जब बात नही हुई।तो मायुष होकर लौटना पड़ा।(2)गांव के मौजी लाल का कहना था।पीएम से बात न हो पाना थोड़ी सी पीड़ा जरूर हुई।पर कोई बात नही।फिर कभी चांस मिलेगा।(३)रंजीत मौर्या ने कहा हमारे दिल मे इतनी खुशी थी।कि आज हमारा सौभाग्य है।जो हमारी पीएम से बात होगी।पर बात नही हुई।जिसका हमको मलाल है।(३)पतिराज सिंह का कहना था।हम प्राधान मंत्री जी को सधन्यवाद देते है जो कि हमारे गांव का सौभग्य योजना के अंतर्गत चयन किया।हमे बड़ी खुशी थी।आज हमारे भारत का प्रधामंत्री हमको ऐसा मिला।जो हम लोगो से बात होगी।पर सीतापुर दौड़कर गये।पर बात नही हो पाई।जिसका हमे दुःख है।पर लोगो ने इतना जरूर कहा।कि हमारे देश के प्रधामंत्री जी के पास समय कम होने के कारण बात नही हुई।पर सीतापुर के लोगो से नमस्ते कर इति श्री कर चले गए।