(सरफराज अहमद) नानपारा, बहराइच।
थाना कोतवाली नानपारा अन्र्तगत घसियारन टोला निवासी अब्दुल खालिक पुत्र अब्दुल हक ने थाने में तहरीर दी है कि पानी के निकास और झाल के पास रखे जनरेटर की बात को लेकर हबीब अहमद व फरीद व हसीब व फुस्सन पुत्रगण रसीद से कहा सुनी हुई और जिस पर वह लोग अब्दुल खालिक को गाली गुप्ता देते हुए मारपीट पर उतारू हो गये, जिसमें अब्दुल खालिक की बेटी चांदनी और मन्तषा को सिर व शरीर पर गम्भीर चोटे आयी है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की सांत्वना दी है।