28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

मारपीट से परेशान महिला ने नशीली चाय पिलाने के बाद गला दबाकर पति की हत्या

wife murderd husband in dadri

नई दिल्ली, एजेंसी। दादरी के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित दीप विहार कॉलोनी में महिला ने पति से छुटकारा पाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दादरी पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

दीप विहार कॉलोनी निवासी अतुल सिंघल परिवार के साथ रहता था। पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद अतुल ने करीब 12 साल पहले दूसरी शादी अंजना से की थी। गाजियाबाद के श्याम पार्क में उसकी जूते की शॉप थी। 18 मई को अतुल को अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर अंजना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

अंजना ने बताया कि उसे कोई बच्चा नहीं हुआ, जबकि अतुल की पहली पत्नी से दो बच्चे थे। पति आए दिन उसे मारता-पीटता था और बाहर कहीं भी जाने नहीं देता था। उससे छुटकारा पाने के लिए 18 मई की सुबह अंजना ने अतुल की चाय में नशे की दवा मिला दी।

नशा होने पर उसने पति के गले में पड़ी रेशम की माला से ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जुर्म छुपाने के लिए वह बीमारी का बहाना बनाकर पति को अस्पताल भी ले गई, लेकिन पुलिस ने शक होने पर उसे पकड़ लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें