सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना हरगांव के क्षेत्रान्तर्गत महोली तिराहे से 500 मीटर आगे एक अज्ञात डीसीएम ने मोटर साइकिल सवार को जबर दस्त टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के ग्राम गोपामऊ थाना टडियावा जिला हरदोई निवासी मुशीर अहमद पुत्र बशीर अहमद अपने परिवार के साथ बिना हेलमेट के मोटर साइकिल संख्या U.P.30 AM 3705 से अपनी रिश्तेदारी में खीरी जा रहे थे । रास्ते में महोली तिराहे से 500 मीटर आगे एक अज्ञात डीसीएम ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये । दुर्घटना की सूचना समय दोपहर 12: 26 मिनट किसी के द्वारा 100 नंबर डायल को दी गई सूचना पाकर तत्काल 100 नंबर डायल गाड़ी संख्या 1799 हेड पर सवार आरक्षी रामेश्वर प्रताप सिंह आरक्षी मनोज यादव आरक्षी चालक राजीव यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर तुरन्त अपनी सरकारी डायल 100 गाडी से घायल मुशीर अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी ग्राम गोपामऊ थाना टडियावां जिला हरदोई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव में लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की स्थिति नाजुक देखकर जिला अस्पताल सीतापुर के लिये रेफर कर दिया । डायल100 नंबर पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहनीय लोगों द्वारा की गयी ।