सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रियासत अली सिद्दीकी-NOI/उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट बुधवार की शाम सीतापुर-हरदोई मुख्य मार्ग पर रामकोट थाने के निकट एफसीआई गोदाम के पास आमने-सामने मोटरसाइकिल व साइकिल भिड़ंत में एक होमगार्ड सहित तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जूहरी गांव निवासी होमगार्ड रमाकांत मिश्रा 45 पुत्र सुंदरलाल मिश्रा मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी कर अपने घर की तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर से आ रहे साइकिल सवार अतुल कुमार 26 पुत्र श्री केशन निवासी बिराहिमपुर की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। वही पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार हुमायूंपुर गांव निवासी प्रियांशु 22 पुत्र विश्व पाल भी घायलों से टकरा गया। दुर्घटना में होमगार्ड व प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए व अतुल को मामूली चोटें आई। घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल लेकर गई।