नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
बुधवार को नवाबगंज मार्ग पर स्थित ग्राम कमचियारा में मार्डन फैज-ए-आम एकेडमी का उद्घाटन समारोह विद्यालय के संस्थापक हाजी जफरउल्लाह खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह का संचालन मदरसा आधुनिकीकरण के प्रदेष अध्यक्ष समीउल्लाह खां उर्फ शोएब ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अनीस अन्सारी थे। मुख्य अतिथि ने माॅर्डन फैज-ए-आम एकेडमी के मुख्य द्वार का फीता काटकर संस्था का उद्घाटन किया। समारोह को मुकामी वक्ताओं सहित प्रवक्ता दरख्शा बेगम, समीउल्लाह खां शोएब, ए.आई.एस. अनीस अन्सारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस्लाम में इल्म हासिल करने की हिदायत के साथ सियासत में भागीदारी के लिए कहा गया है। जों कौम षिक्षा और सियासत में में भागीदारी करती है वह आगे निकलती है। जों षिक्षा और सियासत से दूर रहते है वह पिछड़ते जाते है। उन्होने कहा कि यह संस्था कायम करके शोएब मियां ने क्षेत्र के पिछड़े लोगो को आगे बढ़ाने का काम किया है। षिक्षा दान महादान होता है और यह देष और समाज के लिए सबसे बड़ा काम है।