जयपुर-कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला देखने मालकिन शिल्पा शेट्टी पूरे परिवार के साथ मौजूद थीं। उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी भी मौजूद थीं, लेकिन उनके परिवार के जिस सदस्य ने सबसे अधिक ध्यान खींचा, वह है उनका बेटा – वियान राज कुंद्रा।
वियान पूरे मुकाबले के दौरान अपनी छोटी-छोटी और प्यारी हरकतों से बार-बार ध्यान खींच रहे थे। वे पूरे मुकाबले के दौरान मां शिल्पा शेट्टी की गोद में ही रहे। उनके पिता राज जब गोद लेने की कोशिश करते तो यह मासूम सा बच्चा जाने से इंकार कर देता। एक साक्षात्कार के दौरान जब एंकर शिल्पा और राज के विचार पूछ रही थी तो यह नन्हा सा बालक बार-बार माइक छीन रहा था। कभी पिता के हाथों से तो कभी एंकर के हाथों से।
इस हरकत ने एंकर को भी खूब रिझाया। गौरतलब है कि सोमवार रात खेले गए उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 19 रनों से हरा दिया।