सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हरगांव पुलिस में तीन शातिर अपराधियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से अभियुक्त बल्ले उर्फ हृदय पुत्र सतन निवासी नौनेर थाना हरगांव मु०अ०सं० 198/17 पर IPC की धारा 148,323, 506,452,308 व मु०अ०स०231/17 पर I.P.C.की धारा 457, 380, 411 में वांछित फरार चल रहा था । के साथ मु० अ० सं०188/18 पर I.P.C. धारा 457, 380 व 411 तथा मु० अ०सं०226/18 परI.P.C. धारा 457,380 व411 से संबंधित अभियुक्त गुड्डू पुत्र मनोहर निवासी कबीरपुर मजरा मदनापुर ,बल्ले उर्फ ह्रदय पुत्र सतन निवासी नौनेर थाना हरगांव तथा दिनेश निवासी लोधौरा मजरा इस्माइलपुर थाना हरगांव को चोरी के माल सहित प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष हरगांव अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकज त्यागी उप निरीक्षक राम नरेश रावत आरक्षी रमेश कुमार मिश्रा धर्मेंद्र यादव रंजीत यादव ने मुखबिर की सूचना पर माल सहित जहांगीराबाद नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से नकद 4300/- रुपए चार अदद चांदी की पायल दो अदद चांदी की बिछिया तीन स्टील की प्लेट व तीन तीन गिलास स्टील के हरगांव थाने से संबंधित व दो थाली एक बड़ा चमचा फूल का थाना इमलिया सुल्तानपुर से संबंधित बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने थाना हरगांव थाना कोतवाली सदर सीतापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर अपराधी हैं इन के विरुद्ध थाना हरगांव सहित पड़ोसी थानों में दर्जनों अपराध पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गुड्डू पुत्र मनोहर निवासी कबीरपुर मजरा मदनापुर थाना हरगांव पर मु० अ० सं० 188/18 परI.P.C. धारा 457,380,411, मु० अ० सं०216/18 पर I.P.C. धारा 457, 380, 411, मु०अ०सं०पर I.P.C. धारा 457, 306, 411 मु०अ०स० 1352/10 पर आईपीसी की धारा 4 /25 A के अतिरिक्त थाना इमलिया सुल्तानपुर पर 164/18 पर I.P.C. की धारा 457, 306, 411 के तहत वाद पंजीकृत हैं । अभियुक्त बल्ले उर्फ हृदय मौर्य पुत्र सतन निवासी नौनेर थाना हरगांव पर थाना हरगांव सहित पड़ोसी थानों में दर्जनों अपराध पंजीकृत है इनके विरुद्ध थाना हरगांव पर मु० अ० सं० 188/18 पर I. P. C. धारा 457,380,411,मु० अ० सं०216/18 पर I.P.C. धारा 457, 306 411, मु०अ०सं०231/17पर I.P.C.धारा की 457, 380, 411, मु० अ० सं० 164/18पर I.P.C.धारा की 457, 380, 411, थाना इमलिया सुल्तानपुर मु०अ० सं०1664/08 पर आईपीसी की धारा 393, व 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट मु०अ० सं०1737/08 IPC की धारा 307 मु० अ० सं०1739/08 पर आई पी सी की धारा 25(1-B)A Act,. मु०अ०स० 445/ 03 धारा 380 मु० अ० सं० 350/ 02 पर धारा 354 थाना हरगांव व मु०अ०सं० 30/ 10 पर धारा 379 411 307 थाना मछरेहटा मु०अ०सं०47/10 पर धारा2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना मछरेहटा मु०अ०सं०04/14 पर धारा 307 504 थाना लहरपुर मु०अ०सं० निल/14 धारा 411 थाना लहरपुर मु० अ० सं० 324/ 13 पर धारा 394 411 थाना लहरपुर तथा मु० अ० सं० 247/ 12 पर आईपीसी की धारा60 Ex Act थाना हरगांव में पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त दिनेश पर मु० अ० सं० 188/18 पर I. P. C. धारा 457,380,411,मु० अ० सं०216/18 पर I.P.C. धारा 457, 306 411, मु०अ०सं०231/17पर I.P.C.धारा की 457, 306, 411, मु० अ० सं० 216/18 पर I.P.C.धारा की 457, 380, 411, थाना हरगांव व इमलिया सुल्तानपुर मु०अ० सं०164/18 पर आईपीसी की धारा 457,380,411 थाना इमलिया सुल्तानपुर पर दर्ज हैं ।
इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की प्रशंसा करते हुए हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार प्रताप तिवारी वरिष्ठ पत्रकार अनूप रस्तोगी वरिष्ठ पत्रकार सुनील त्रिपाठी उर्फ बल्लू पत्रकार संघ के महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय पत्रकार सुमित शुक्ल पत्रकार प्रभात महेश्वरी पत्रकार वीरेन्द्र सिंह सेंगर, पत्रकार सुधांशु पांडे गोलू पत्रकार सतीश आर्य व पत्रकार धर्मेंद्र राणा पत्रकार रवी मिश्र पत्रकार ज्ञानेन्द्र पाण्डेय पत्रकार अभिषेक मिश्र ( पिंकू ) सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सेठ एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने विगत दिनों ग्राम जैतापुर मजरा भदेवां निवासी उर्दू समाचार पत्र के पत्रकार जहीर उद्दीन अंसारी के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करने की मांग अपने प्रभारी निरीक्षक/ थाना अध्यक्ष हरगांव अनिल कुमार पाण्डेय से करते हैं।