28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

मासूम को घर में अकेला छोड़ गए थे मां बाप, बच्चे ने कर डाला कांड…

5 year old boy tears up banknotes 50,000 yuan

नई दिल्ली, एजेंसी। कई बार बच्चों को घर पर छोड़कर जाना कितना महंगा पड़ सकता है, ये बात कांड होने के बाद ही समझ में आती है। कुछ ऐसा ही चीन में हुआ जहां पांच साल के बच्चे ने जो किया, अगर वो कोई बड़ा करता तो पुलिस कब का गिरफ्तार करके ले गई होती। मां बाप इस मासूम को घर में अकेला छोड़कर और घर बंद करके कहीं चले गए और बच्चे ने कर डाला कुछ ऐसा कि वो जिंदगी भर न भूल पाएंगे।

बच्चे ने घर की तहस नहस कर दी..

बच्चे को घर छोड़ खुद शॉपिंग करने गए मां बाप घर लौटे तो नजारा देख बिलखने लगे। हालांकि बच्चा सही सलामत था लेकिन घर के ड्राअर में रखी एक अनमोल दौलत की ऐसी की तैसी हो चुकी थी।

5 लाख रुपए, बदल गए टुकड़ों में

दरअसल मां बाप पांच लाख का कैश घर के ड्राअर में रख कर गए थे। घर में अकेला बच्चा जब बोर हुआ तो उसने घर की छानबीन करनी शुरू कर दी। उने ड्राअर में नोट देखे तो बच्चों की आदत से मजबूर होकर उनकी चिंदी चिंदी कर डाली। घर लौटे मां बाप ने जब पांच लाख रुपये की चिंदियां घर में तैरती देखी तो उनके होश हवा हो गए। बच्चे ने 5 लाख को टुकड़ों में बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

बच्चे के पिता मिस्टर गाओ ने एक रिपोर्ट में कहा ‘हमनें इतना पैसा जरूरी काम के लिए बैंक से लोन लिया था। अब हम बैठ कर टुकड़े बिन रहे हैं, कोशिश करेंगे शायद बैंक वापस से इन रुपयों को ले ले’।उधऱ बैंक ने नोटों की चिंदियों को एक्सचेंज करने से इनकार कर दिया है। बच्चे को अकेला छोड़ना इनको तो भारी पड़ा..आप ऐसा कुछ करें तो जरा सोच लीजिएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें