28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

मासूम को सांड ने कुचला/मासूम ने रास्ते मे तोड़ा दम

अनूप पाण्डेय, अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।

छुट्टा आवारा जानवर सांड से हुआ हादसा।

उत्तर प्रदेश सीतापुर थाना थानगांव के अतंर्गत सांड ने मासूम को कुचला मासूम की हुई मौत और जब बिसवा एस डीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जानवरो को पकड़ने का आदेश नही आया
आदेश आते ही पकड़े जाएंगे जानवर
रेउसा – थानगांव क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम मासूम को खेलते वक्त एक सांड ने कुचल दिया।जिससे मासूम गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी मासूम को परिजनों द्वारा जब तक अस्पताल ले जाने की तैयारी करके ले ही जा रहे थे कि रास्ते मे ही मासूम ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना थानगांव के ग्राम बरा निवासी राम नाथ का पुत्र जितेंद्र उम्र करीब7वर्ष मंगलवार की देर शाम अपने दरवाजे पर एक बहिन व भाई सत्येन्द्र10वर्ष कुछ गांव केअन्य बच्चो साथ खेल रहा था।अचानक कही से एक सांड अपनी मदमस्ती में मदांध होकर दरवाजे से गुजरा।सांड को आते देख अन्य बच्चे सभी तो भाग खड़े हुए।जितेंद्र7वर्ष पुत्र रामनाथ जब तक कुछ समझ पाता।तबतक सांड जितेंद्र की पीठ पर पैर रखकर रौंदता चला गया।प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों द्वारा जख्मी जितेंद्र को तैयारी कर ले ही जा रहे थे कि रास्ते में जितेंद्र मासूम का दम घुट गया।परिजनों द्वारा विना पुलिस सूचना के सम्भ्रान्त ग्रामीणों की मदद से शव का बुधवार की सुबह अंतिम संस्कार कर दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें