28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

मास्साब रुपये मिठाई के लिए हैं, पास कर देना

यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं में मूल्यांकन के तीसरे दिन कापियों से रुपये निकले। इसकी जानकारी परीक्षकों ने केंद्र के सह उपनियंत्रक को दी। वहीं शनिवार को नरसिंह यादव इंटर कालेज में सर्वाधिक मूल्यांकन हुआ। लगातार परीक्षकों की कमी के चलते समय सीमा के अंदर मूल्यांकन कार्य पूर्ण होते नजर नहीं आ रहा है। डीआईओएस ने दोनों का केंद्रों का निरीक्षण किया।

शनिवार को जीआईसी में इंटर की गणित की कापी में 100 रुपये निकले। साथ ही लिखा था कि मास्साब रुपये मिठाई के लिए हैं लेकिन पास जरूर कर देना। उत्तरपुस्तिका से रुपये निकलने की बात चर्चा का विषय रही। सभी एक दूसरे से पूछते रहे कि उनकी कापियों में रुपये निकले या नहीं और निकले तो कितने। वही राजकीय इंटर कालेज में अब तक 4441 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया। शनिवार को भी डिप्टी हेड और परीक्षक अनुपस्थित रहे। नरसिंह यादव इंटर कालेज में अब तक 7463 कापियां चेक हो गईं हैं। क्रिश्चियन में 5543 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो गई है।

अनुपस्थित शिक्षकों का रुकेगा वेतन

 डीआईओएस आरपी यादव ने शनिवार को जीआईसी और क्रिश्चियन मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई डिप्टी हेड और परीक्षक अनुपस्थित मिले। उन्होंने कहा कि जिन राजकीय और सहायता प्राप्त शिक्षकों की ड्यूूटी मूल्यांकन कार्य में लगी है। उसके बाद वह अनुपस्थित हैं। उन शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन रोका जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें