28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

माहवारी स्वच्छतापरबन्धन पर आयोजित हुई कार्यशाला…..

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर आयोजित हुई कार्यशाला,,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार बहराइच में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेश सिंह की अध्यक्षता में माहवारी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं एनीमिया विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य किशोर स्वास्थ्य काउंसलर को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं एनीमिया के विषय में उनकी व्यापक समझ को विकसित करना था ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह के द्वारा किशोर स्वास्थ्य काउंसलर को बेहतर परामर्श देने हेतु प्रेरक समूह गतिविधि भी कराई गई। जिससे काउंसलर अपने अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर 10 से 19 वर्ष की किशोरियों को किशोर परामर्श क्लीनिक एवं आउटरीच गतिविधियों मैं बेहतर परामर्श दे सकें। कार्यक्रम के दौरान राकेश कुमार गुप्ता जिला समन्वयक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ने आगामी 28 मई को विश्व माहवारी दिवस के रूप में मनाए जाने की कार्य योजना पर चर्चा की तथा साथ में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अपने अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र पर माहवारी दिवस का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जागरूक करने का निर्देश भी दिया।

बैठक में अंश परियोजना के शशीकांत पांडे द्वारा महावारी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं एनीमिया विषय पर उपस्थित सभी किशोर स्वास्थ्य परामर्श दाताओं का क्षमता वर्धन किया गया | महावारी के दौरान किशोरियों को प्रतिदिन स्नान करना यौनांगों की साफ सफाई, सेनेटरी पैड अथवा साफ धुला हुआ कपड़ा का इस्तेमाल एवं संतुलित आहार लेने के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी । कार्यशाला के दौरान किशोर परामर्श दाताओं के प्रश्नों का जवाब भी जिला समन्वयक राकेश गुप्ता एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अशोक सिंह के द्वारा दिया गया | जिसमें प्रमुख रुप से महावारी के दौरान पेट दर्द, कमर दर्द, सिर दर्द, चिड़चिड़ापन, कमजोरी महसूस करना, नींद अधिक आना, माहवारी का अनियमित होना एवं किशोरावस्था की अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी | कार्यक्रम में डॉ आर बी यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मनोज कुमार सिंह ममता फाउंडेशन एवं किशोर परामर्शदाता उपस्थित रहें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें