शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:- थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा लूट डकैती चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के सात अभियुक्त अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर चोरी लूट व डकैती के माल बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी मितौली के कुशल नेतृत्व में मैगलगंज वा मितौली पुलिस की संगठित टीम ने किया बड़ा खुलासा अभियुक्तों के पास भारी मात्रा में अवैध शस्त्र कारतूस चोरी की गई संपत्ति जेवर गहने चोरी की गई पिकअप सहित दो मोटरसाइकिल बरामद की गई एक अन्य मोटरसाइकिल भी
बरामद की गई गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक श्री घनश्याम राम थाना मैगलगंज खीरी निरीक्षक मोहम्मद तौफीक खां SI उपेंद्र सिंह कांस्टेबल महावीर कांस्टेबल अश्वनी कुमार थाना मैगलगंज खीरी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मितौली ओम प्रकाश रजक उप निरीक्षक मान सिंह उप निरीक्षक रामदास कांस्टेबल अंकुर तोमर कांस्टेबल अरविंद SI श्री शिवकुमार SI श्री अजब सिंह कांस्टेबल रफाकत अली कांस्टेबल अजीत यादव कांस्टेबल परिचित चौरसिया कांस्टेबल रविंद्र त्रिपाठी कांस्टेबल संजय कुमार अपराध शाखा सर्विलांस सेल अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने ₹25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की