नई दिल्ली, एजेंसी । अब पैन कार्ड नंबर मिनटों में मिलेगा। इनकम टैक्स भरने के लिए भी एक ऐप लांच किया जाएगा, जिससे लोग अपने मोबाइल फोन के जरिए भी इसको अदा कर सकेंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।
पैन नंबर को आधार नंबर से किया जाएगा लिंक
सीबीडीटी पैन नंबर को आधार नंबर से लिंक करने जा रही है। आधार नंबर से लिंक होने के बाद व्यक्ति को मिनटों में पैन नंबर एलॉट कर दिया जाएगा। सीबीडीटी ने कहा है कि इसको रियल टाइम बेसिस पर रखा जाएगा और व्यक्ति के बॉयोमेट्रिक डिटेल्स से इसको मैप किया जाएगा।
सिम की तरह मिलेगा पैन कार्ड
इस परियोजना पर काम करने वाले अधिकारी ने बताया कि जब किसी व्यक्ति को आधार की मदद से सिम कार्ड तुरंत जारी हो जाता है तो पैन कार्ड भी जारी हो सकता है। अभी किसी भी व्यक्ति को पैन कार्ड नंबर लेने में 2 से 3 हफ्ते का इंतजार करना पड़ता है। आधार से लिंक करने पर व्यक्ति को पैन नंबर पांच से छह मिनट में जारी हो जाएगा। हालांकि कार्ड बाद में डिलेवर होगा।
कंपनियों को 4 घंटे में मिलता है पैन कार्ड
सीबीडीटी और कार्पोरेट अफेयर मंत्रालय नई कंपनियों को पैन कार्ड चार घंटे से कम समय में जारी कर देता है। सीबीडीटी इस समय को भी घटाकर के मिनटों में करना चाहता है, जिससे कंपनियों के अन्य काम पैन कार्ड के बिना रुके नहीं।
ऐप की मदद से होंगे यह सारे काम
इसके अलावा सीबीडीटी एक ऐप को भी डेवलप कर रहा है, जिसकी मदद से टैक्सपेयर कई सारे काम आसानी से कर सकेंगे। इस ऐप की मदद से टैक्सपेयर आसानी से अपने सभी प्रकार के टैक्स जमा कर सकेंगे।
इसके अलावा पैन कार्ड के लिए अप्लाई, संशोधन और रिन्यु करा सकेंगे। टैक्सपेयर आईटीआर भरने के बाद अपने रिटर्न को भी आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। अभी डिपार्टमेंट इस तरह की सर्विस अपनी वेबसाइट के जरिए दे रहा है। ऐप बन जाने के बाद लोगों को वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा और वो अपने स्मार्टफोन की मदद से कई सारे काम कर सकेंगे।