बरेली। सात माह पहले हुए नगर निकाय के चुनाव में संजयनगर की जनता ने ये सोच कर मतदान किया था कि उनके द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि उनके क्षेत्र में विकास कराएगा और क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर कराएगा। लेकिन इलाके के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहें है और जब लोगों की समस्याएं दूर नहीं हुई तो उन्होंने गांधी गिरी का रास्ता अपनाया और क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ इलाके में बैनर टांग दिया कि मेरी सबसे बड़ी भूल -कमल का फूल इतना ही नहीं बैनर पर लिखवा दिया कि सबका साथ – केवल स्थानीय पार्षद का विकास। पार्षद के खिलाफ लगा ये बैनर इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
जलभराव है बड़ी समस्या
संजयनगर वार्ड 16 में होली चौराहे से खम्बा वाली सड़क पर करीब डेढ़ सौ मीटर तक दोनों तरफ के लोगों का संजयनगर मुख्य मार्ग और स्टेडियम रोड तक जाने का यही रास्ता है लेकिन पिछले छह माह से इस मार्ग पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिससे यहाँ के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ चार खम्बा रोड पहले अन्य रास्तों की तरह ही ठीक थी लेकिन छह माह पहले संजयनगर मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण हुआ था नाला ऊपर और गली नीचे होने की वजह से जल निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े : BJP-PDP की `दोस्ती` टूटीः अपनी ही सरकार की नाकामियां गिनाते दिखें राम माधव
ये भी पढ़े : इलाज के दौरान गैंगरेप के आरोपी की मौत, परिजनों का आरोप- पीड़िता के परिवार वालों ने की है हत्या
स्थानीय पार्षद मिनी योगी
संजयनगर वार्ड 16 के पार्षद अवनेश कुमार चेहरा कुछ कुछ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलता है और वो कपड़े भी योगी आदित्यनाथ की तरह ही पहनते है इस लिए उनके समर्थक उन्हें मिनी योगी भी कहते है वही जब उनसे इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि बैनर लगाना विरोधियों की साजिश है और चुनाव के बाद से ही क्षेत्र में सक्रिय रहते है। हर समय क्षेत्र की जनता के साथ रहते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क को ढाई फ़ीट तक ऊंचा उठाने और सड़क निर्माण के लिए बोर्ड में प्रस्ताव पास कराया है। एयर सड़क निर्माण की प्रक्रिया चल रही है सड़क पर 15 लाख का खर्च आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विरोधी ऐसा कर रहे है जबकि उन्होंने ढाई करोड़ के काम पास कराए है खुद खड़े होकर लाइट लगवाते है वार्ड में नाली साफ कराते है।