28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

मिलिये सोनी सब के नये दबंग शो ‘मैडम सर’ के नये किरदारों से उनके लखनवी अंदाज में

लखनऊ, 3 फरवरी 2020 : खुशियां फैलाने के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए, सोनी सब एक और मूल्‍यों से प्रेरित शो को लेकर हाजिर हो रहा है। इस शो का नाम है- ‘मैडम सर’। शाही लखनऊ की पृष्‍ठभूमि पर बना, ‘मैडम सर’ चार अलग-अलग महिला पुलिस अधिकारियों, हसीना मलिक (गुल्‍की जोशी), करिश्‍मा सिंह (युक्ति कपूर), संतोष शर्मा (भाविका शर्मा) और पुष्‍पा सिंह (सोनाली नाईक) के नजरिये से सामाजिक मुद्दों पर एक नई पहल है। ये किरदार अपनी अनूठी खूबियों, जोकि उन्‍हें बाकी लोगों से अलग बनाती है, के साथ दर्शकों के दिलों में आग लगाने वाले हैं। ‘मैडम सर’ 24 फरवरी, 2020 को सोनी सब पर लॉन्‍च होने वाला है।

‘कुछ बात है, क्‍योंकि जज्‍बात है’ की टैगलाइन के साथ इस शो में चार महिला पुलिस कर्मिंयों को दर्शाया गया है, जोकि विविधता से भरे इस भारतीय समाज में अपने सामने आने वाली हर चुनौती का सामना करती है। और किस तरह वह अपने-अपने अनोखे लेकिन मजेदार अंदाज में उन्‍हें सुलझाने की कोशिश करती है। ‘मैडम सर’ की हर कहानी में महिलाओं की पूर्वाभास की शक्ति को दिखाया जायेगा। इसके साथ ही इसमें पारंपरिक पुलिसिया तरीके को भी पीछे छोड़ते हुए दिखाया गया है और ‘दिल के साथ पुलिसगिरी’ पर ध्‍यान केंद्रित किया गया है।

इस शो के कलाकार हाल ही में इसकी शूटिंग के लिये लखनऊ में थे। शूटिंग से ऑफ लेकर, इस शो के कलाकारों ने लखनऊ में अपने फैन्‍स से मुलाकात की, ताकि नवाबों के शहर में अपने शो का प्रमोशन शुरू कर सकें। कुछ स्‍वादिष्‍ट कबाबों का लुत्‍फ लेने वाले कलाकर शहर की खूबसूरती और फैन्‍स की प्रतिक्रिया देखकर दंग थे।

गुल्‍की जोशी की भूमिका निभा रहीं, हसीना मलिक ने कहा, ‘’चूंकि, मैंने पहले भी लखनऊ में शूटिंग की है, तो मैं दोबारा उन जगहों को देखने के लिये और टुंडे कबाब खाने के लिये बहुत उत्‍सुक थी। अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करने का अनुभव काफी बेहतरीन था, जैसे रूमी दरवाजा, आम्‍बेडकर पार्क, आदि। साथ ही हम लखनऊ में शॉपिंग करने के लिये काफी उत्‍साहित थे। मुझे ऐसा लगता है कि ‘मैडम सर’ अलग-अलग कॉन्‍सेप्‍ट के साथ एक शो है और हम लोगों का दिल जीतने के लिये तैयार हैं। हसीना का मेरा किरदार फोकस, अनुशासित और अहिंसा पर चलने वाली पुलिस इन-चार्ज का है और मुझे इस किरदार को दर्शकों के सामने परदे पर पेश करने का बेसब्री से इंतजार है। इसलिये, सबसे मेरी यही गुजारिश है कि इस शो को प्‍यार और सपोर्ट दें।‘’

करिश्‍मा सिंह की भूमिका निभा रहीं, युक्ति कपूर कहती हैं,’’हम सभी लखनऊ जाने के लिये बहुत ही उत्‍साहित थे और हम इस बारे में बात करे थे कि हमने वहां क्‍या-क्‍या खाया। मैं शाकाहारी हूं, फिर भी मैं बाकी लड़कियों के लिये खुश थी, क्‍योंकि उन्‍हें कई तर‍ह के कबाब चखने का यहां मौका मिला। जहां तक मेरी बात है, मुझे शूटिंग करने में काफी मजा आया और मैं यहां से कुछ अच्‍छे कपड़े खरीदने की सोच रही हूं। लोगों के साथ बात करने और अपने शो तथा मेरे किरदार, करिश्‍मा के बारे में लोगों को बताने का अनुभव काफी अच्‍छा था। वह एक सख्‍त पुलिस अधिकारी है और भावनाओं के साथ पुलिसगिरी करने में भरोसा नहीं करती है।‘’

पुष्‍पा सिंह की भूमिका निभा रहीं सोनाली नाईक कहती हैं, ‘’सोनी सब के साथ यह मेरा पहला शो है और साथ ही यह अलग तरह का जोनर है, जिसे मैं आजमा रही हूं। पुष्‍पा का मेरा किरदार अमीनादबाद पुलिस स्‍टेशन में सबसे वरिष्‍ठ सदस्‍य का है, वह एक बेहतरीन काउंसलर है और वह चाह रही है कि रिटायरमेंट से पहले एक बड़ा केस सुलझा ले। इसलिये, मैं वाकई बहुत खुश हूं कि लखनऊ में काफी अच्‍छा वक्‍त बीता, क्‍योंकि यहां मुझे लोगों से मिलने और सही तरीके से हिन्‍दी बोलने का मौका मिला, क्‍योंकि मैं मूल रूप से महाराष्ट्रियन हूं। हालांकि, मैं पहले भी लखनऊ आ चुकी हूं, लेकिन मुझे टुंडे कबाब खाने का इंतजार था, जिसे पिछली बार मैं खा नहीं पायी थी।‘’

संतोष शर्मा की भूमिका निभा रहीं, भाविका शर्मा ने कहा, ‘’यह पहली बार है कि मैं लखनऊ आयी हूं और इसलिये काफी ज्‍यादा उत्‍सकुता थी, क्‍योंकि मैंने सुना था कि यहां खाने को बेहतरीन चीजें और कुरतियां मिलती हैं। इसलिये, लखनऊ के लिये निकलने से पहले हम सबने फैसला किया था कि हम एक दिन शॉपिंग करने और खूब सारा खाना खाने बाहर जायेंगे, बिना किसी डाइट का पालन किये। लखनऊ आने और यहां इतने अच्‍छे लोगों से मिलने का अनुभव काफी शानदार रहा, वहीं हमने इस शो की शूटिंग की। मैं पुलिस स्‍टेशन में एक नई और युवा रिक्रूट, संतोष की भूमिका निभा रही हूं। वह हसीना और करिश्‍मा में अपना रोल मॉडल ढूंढने की कोशिश करती है लेकिन उनकी पुलिसगिरी के अलग अंदाज की वजह से भ्रमित हो जाती है। मुझे उम्‍मीद है कि लोगों को मेरा किरदार और यह शो पसंद आयेगा।‘’

‘मैडम सर’ में गुल्‍की जोशी, युक्ति कपूर, भाविका शर्मा, सोनाली नाईक, गौरव वाधवा और यशकांत शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें