सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां सीतापुर क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपना गन्ना बेचने के लिये परेशान है मिल की मनमानी के चलते नहीं आ रही पर्चियां किसानों ने मिल के अधिकारियों से लेकर जिला गन्ना अधिकारी तथा गन्ना आयुक्त तक को भी फोन के माध्यम से की शिकायत क्षेत्र गुरूसंडा तथा पिसावां दौलतिया पुर आदि गांव के किसान इस समय अपना गन्ना बिक्री करने के लिये परेशान है क्षेत्र के किसानों का गन्ना हरदोई जिला के हरियावां चीनी मिल द्वारा खरीदा जाता है किसानों मिल के कर्मचारियों तथा अधिकारियों पर आरोप लगाया कि मिल के अधिकारियों की मनमानी के चलते किसान औने पौने भाव गन्ना बिक्री करने के लिये मजबूर हो रहे है मिल द्वारा गन्ना की पर्चियां नही दी जा रही है गुरूंसंडा निवासी किसान अवनीश शुक्ल ने बताया कि मिल की मनमानी के चलते पर्ची नहीं आ रही वहीं गन्ना कृय केन्द्र पर बिना पर्ची 220 रूपये मे गन्ना खरीद रहे है यही के निवासी छैलबिहारी दीक्षित ने बताया कि गन्ना कृय केंद्र पर पांच सौ रूपये एक ट्राली टी उतराई ली जाती है कई बार मिल के अधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है रघुनाथ यादव ने बताया कि हरियावां चीनी मिल की मनमानी के चलते किसान परेशान हो रहे है अधिकारी भी किसानों की बात अनसुना कर रहे एस मे धरना के अलावा अब कोई अब कोई दूसरी रास्ता नहीं उन्होंने बताया जिसके मिल के अधिकारियों तथा जिला गन्ना अधिकारी महोली एस डीएम तथा गन्ना आयुक्त को भी फोन के माध्यम से जानकारी दी गयी है वहीं पिसावां निवासी महेंद्र सिंह सुबोध सिंह अभय सिंह विनय सिंह आदि लोगों ने बताया कि हरियांवा चीनी मिल पिसावां गांव के किसानों के साथ सौतेला पन कर रहा है किसानों ने बताया कि अभी गन्ना पौधे की पर्ची नहीं दी गयी है वह बताते है जब कि अन्य क्षेत्रों मे पौधे की पर्चियां जारी हो चुकी है इतना ही नहीं इस गन्ना बाइडिंग भी नही कराई गयी इसके चलते किसान अपना गन्ना औने पौने भाव बेचने को मजबूर है तथा इस समय सहालग की वजह से किसानों को पैसों की भी आवश्यकता है लेकिन मिल द्वारा दलालों के माध्यम से गन्ना खरीदने मे लगा हुआ है वही हजियापुर पुर मे किसान खूनपसीने की कमाई काअपना गन्ना 150से 180तक गन्ना बिक्री कर रहे है इस विषय पर जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार वर्माने बताया कि गन्ना उतराई लेना सख्त मना है शिकायत पर जांच मे सही पाये जाने पर कडी कार्रवाई की जायेगी उन्होंने बताया कि गन्ना अधिक है मिल मई माह तक चलेगा उन्होंने कहा किसी किसान की पर्ची की समस्या है तो उसका निस्तारण कराया जायेगा