सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर महोली दिनांक 28 /11/ 2019 को सघन मिशन इंद्रधनुष -2 की जागरूकता अभियान रैली एनएसएस एवं एनसीसी के बच्चों द्वारा महोली अधीक्षक डॉक्टर इमरान द्वारा हरी झंडी दिखाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली से नगर भ्रमण कर कृषक इंटर कॉलेज तक गई! जिसमें स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी सुधीर शुक्ला वीरेंद्र विक्रम त्रिवेदी डॉ दिव्या मिश्रा आशुतोष रस्तोगी मौजूद रहे वही प्रधानाचार्य सचिंद्र मिश्रा प्रफुल्ल मिश्रा नीरज बाजपाई आदि उपस्थित रहे बच्चों ने नारा लगाकर नगर भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया !
(स्वास्थ्य विभाग के एच ओ रहे नदारत )
मिशन इंद्र धनुष में स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पूर्व की भांति इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी नदारद होकर गैर जिम्मेदाराना हरकत कर विभाग को शर्मसार किया है जिसके पश्चात अधीक्षक डॉक्टर इमरान महोली एवं प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को टीकाकरण के बारे में संबोधित किया गया ।