सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मिश्रिख थाना क्षेत्र का दम्पति परिवार अपनी पुत्री किरन 7 वर्ष को साईकिल से लेकर वापस घर जा रहे थे उसी समय टेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी किशोरी की दर्द नाक मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवगंवा पावर हाउस के पास ट्रैक्टर की ठोकर लगने से पुत्री गोद से छूट कर ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से किशोरी की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी ट्रैक्टर ड्राइवर टेक्टर लेकर मौके से फरहर हो गया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने मिश्रिख थाना क्षेत्र के बेलहैय्या निवासी नरवीश पुत्र राम लखन अपनी पत्नी मायावती तथा 7 वर्ष की पुत्री को लेकर थाना क्षेत्र के अपनी रिस्तेदारी फरिहा गांव शुक्रवार को आया था शनिवार की सुबह वापस अपने गांव बेलहैय्या अपनी साइकिल से जा रहा था तथा मां अपनी गोद मे पीछे कैरियर पर पुत्री किरन 7 वर्ष को लेकर बैठी थी थाना क्षेत्र के देवगंवा पावर हाउस के पास पीछे से एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर
मार दी जिससे पुत्री किरन गोद से उछल कर ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से मौके पर ही दब कर दर्द नाक मौत हो गई किशोरी के पिता नरवीश ने थाने पर तहरीर दी है कि देवगंवा के निवासी मनोज सिंह का लाल कलर का आयसर ट्रैक्टर था जिसे कल्याणपुर निवासी नरेश यादव ने खरीदा था जिसने साइकिल मे पीछे से ठोकर मार दी जिससे पुत्री की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं पत्नी को भी चोट आयी है मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेज दिया है थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर तथा चालक की तलाश की जा रही है।