28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

मिश्रिख, कसमंडा और सिधौली सीएचसी को कायाकल्प का मिला अवार्ड।


सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) मिश्रिख, कसमंडा और सिधौली को साल 2020-21 का कायाकल्प अवार्ड मिला है | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने दी | उन्होंने बताया- इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए चिकित्सा इकाइयों पर गुणवत्तापरक सेवायें देकर रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, साफ़ सफाई , बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन, संक्रमण प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर जाँच टीम के द्वारा अंक दिए जाते हैं |
अपर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र साही ने बताया- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कायाकल्प अवार्ड के लिए चुनी गयी गयी प्रदेश की 215 सीएचसी की सूची जारी की है जिसमें सीतापुर की तीन सीएचसी मिश्रिख, कसमंडा और सिधौली ने अपनी जगह बनायी है | सीएचसी के समस्त कर्मचारियों की मेहनत का ही यह परिणाम है कि इन सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड मिला है | अन्य चिकित्सालयों को भी इस अवार्ड के लिए प्रयास करने चाहिए |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजकुमार ने बताया- कई सालों से चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कायाकल्प अवार्ड दिया जा रहा है | इस अवार्ड की शुरुआत 15 मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी |
उपरोक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 1 लाख रु पुरस्कार के रूप में मिलेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें