28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

मिश्रिख के ग्राम पंचायतों में बिना खुली बैठककरे .खुली बैठकेे हो जाती कागजों पे !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर /संबंधित अधिकारियों के दूषित नीतियों के चलते यहां विकास क्षेत्र मिश्रिख की विभिन्न ग्राम पंचायतों में होने वाली खुली बैठकेे जहां पर कागजी और हवा हवाई साबित हो रही हैं वहीं संबंधित जिम्मेदार भी अपनी आंखें बंद करके बहती गंगा में हाथ धो कर बचाने में लगे हुए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास क्षेत्र मिश्रिख की ग्राम पंचायत बिनौरा जहां की प्रधान ग्राम सभा की बैठक तो अपने बाग में आहूति करती हैं लेकिन कार्यभार देखने वाला उसका पति लिखा-पढ़ी में स्कूल में होना दिखाकर खुलेआम मनमानी पर उतारू है। आरोप है कि ग्राम पंचायत निधि से बीते दिनों तीन सोलर लाइटें तो खरीदी गई लेकिन उनको सार्वजनिक स्थान पर न लगवा कर एक अपने दरवाजे पर और एक घर के अंदर तथा तीसरी अपने नजदीकी व्यक्ति कल्लन पुत्र असगर के यहां घर में लगवा कर अपनी दबंगई का जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत कर दिया है । इतना ही नहीं खड़ंजा निर्माण के लिए आयी ईटों को प्रधान पति ने गांव के ही रहूफ पुत्र हुल्ला के हाथों बेच कर अपनी जेब गर्म कर ली तथा गांव में लगे पुराने खड़ंजे को उखड़वाकर उसी ईटों से दूसरी जगह खडंजा ही नहीं लगवाया बल्कि नालियों का भी निर्माण करा दिया और इस कार्य में नई ईटों का खरीदना दिखा कर अपनी जेब ही नहीं गर्म की बल्कि अपना मकान भी बनवा लिया । प्रधान मंत्री आवासों का आवंटन पात्र व्यक्तियों को न करके अपात्रों को कर दिया है जैसे प्रकाश पुत्र कढ़िले का मकान सीतापुर के मोहल्ला पंचम पुरवा में बना है और ग्रह स्वामी सपरिवार वही रहता है इसी तरह लतीफ पुत्र मुन्ने का पक्का मकान नहर की पटरी के पास बना हुआ है ।और राजकुमार पुत्र प्यारे का भी पक्का मकान बना है फिर भी ग्राम पंचायत द्वारा इन सबको प्रधान मंत्री आवासों का आवंटन कर दिया है । आरोप तो यहां तक है कि ईटा मौरंग सीमेंट की चेक फर्म के नाम कटवाकर प्रधान पति जमाल पुत्र इद्दू अपना उल्लू सीधा करने में लगा हुआ है । इतना ही नहीं ग्राम सभा के पैसे का बंदरबांट करके प्रधान पति ने अपनी दबंगई के बल पर तीन समरसेबल बना लिया । तथा ग्राम पंचायत के तालाबों परअपने चहेतों को अवैधानिक रूप से कब्जा करवा कर उन्हें मछली पालन और सिंघाड़ा की फसल डलवाकर प्रधान पति द्वारा कमाई की जा रही थी जिसकी जांच जिला विकास अधिकारी द्वारा तो की गई लेकिन सब लीपापोती कर के बराबर कर दिया गया । इस संबंध में जब वी. डी .ओ .का कार्यभार देख रहे जिला मुख्य विकास अधिकारी से जानकारी ली गई बताया कि ग्राम सभा की बैठक सार्वजनिक जगह पर प्राथमिक विद्यालय में होती है जो कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज है गांव मे तीन सोलर लाइटें हैं । जो किसी के घर में नहीं लगी दो लगी है एक मंदिर के लिए रखी है तथा सवरा तालाब में ग्रामीणों की मर्जी से कमलेश मछली पालन करता है शेष तालाब सूख गए हैं तथा खड़ंजा उखड़वा कर ईटा बेचने व निर्माण कार्य में पुरानी ईटें लगाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है । परंतु शिकायतकर्ता जाबिर अली का कहना है कि प्रधान पति से मिलकर जांच कर दी गई है । प्रधान पति पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं विरोध नहीं कर पाते । तथा उक्त प्रकरण की जांच उच्चाधिकारियों से कराकर भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषी प्रधान व सेक्रेटरी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें