सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में पीला ईंटों के साथ हो रहा अमानक निर्माण कार्य .
विकास खण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत लश्करपुर के मजरा भवानीपुर में शासन के लाखों रुपयों से निर्मित कराया जा रहा सामुदायिक केंद्र भ्रष्टाचार की भेट चढ़ कर रह गया है जे.ई. और ठेकेदार की दुरभि संधि के चलते पीला ईंटों के साथ अमानक निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे यहां के सभी ग्रामीण इस इमारत की मजबूती पर सवाल खड़ा कर रहे हैं जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने पड़ताल किया तो मामला सामने आया कि ग्राम पंचायत लश्करपुर के मजरा भवानीपुर में आर.ई.एस. विभाग सीतापुर द्वारा निर्मित कराये जा रहे सामुदायिक केंद्र की नीव में गिट्टी व इमर्सल आदि का प्रयोग ही नही कर रहे है नींव के अंदर सरियायुक्त बीम भी नही डाली गयी व नींव की चुनाई पीला ईंटो के साथ अमानक निर्माण सामग्री दस एक के अनुपात वाले मसाले से हो रही है जिससे यहां के सभी ग्रामीण इस इमारत की मजबूती पर सवाल खड़ा कर रहे हैं इतना ही नहीं कार्यस्थल पर कार्यदायी संस्था ने अभी तक कार्य योजना का कोई प्रांकलन बोर्ड तक नहीं लगाया है
कार्यस्थल पर एक मेंटि व मजदूर खुले आम अमानक निर्माण कार्य को अन्जाम दे रहे है जबकि इसी गॉव में दर्जनो राजगीर और सैकड़ों जाब कार्ड धारक मजदूर मजदूरी की तलास मे शहर भाग रहे है फिर भी मेंटि व ठेकेदार ने बाहर के राजगीर और मजदूरों को कार्य पर लगाया है कार्य कर रहे मजदूरों से कार्यदायी सस्था व ठेकेदार का नाम मालूम करने का प्रयास किया गया तो बताने से इंकार कर दिया इस लिए यहां के सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए कार्यस्थल की जांच कराने तथा ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है
इस सम्बंध में मिडिया टीम ने उपजिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर अमानक निर्माण कार्य हो रहा है तो स्थलीय जॉच कराकर ठेकेदार के विरुद्ध सक्त कार्यवाही की जाएगी