सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मिश्रिख बैंक से रुपए निकाल कर झोले में रखने के बाद बाजार में खरीदारी करने के लिए सेवानिवृत्त अध्यापक के दुकान में घुसते ही पहले से लगे चोर हजारों रुपए की नगदी और पासबुक सहित झोला लेकर नौ दो ग्यारह हो गये पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन अपराध छिपाने में माहिर पुलिस ने पहले जांच करने की बात बता कर पीड़ित को कोतवाली से चलता कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कोतवाली क्षेत्र में ग्राम बेरसापुर निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक चंद्र प्रकाश मिश्र बीते शुक्रवार मिश्रिख बाजार आए थे जहां स्थित स्टेट बैंक शाखा से उन्होंने ₹27000 निकाल कर झोले में रख लिया और झोला साइकिल के हैंडिल में टांग लिया और एक दुकान में घुसकर दुकानदार से बातचीत कर खरीदारी करने लगे इसी बीच बैंक से ही पीछे लग कर आए उचक्कों ने साइकिल से रुपए सहित झोला निकाल कर फरार हो गए उक्त अध्यापक दुकानदार से बातचीत करने के बाद जब वापस लौटे तो उनके होश फाख्ता हो गए भुक्तभोगी अध्यापक ने कोतवाली आकर घटित घटना की तहरीर दी लेकिन अपराध छिपाने में माहिर प्रभारी निरीक्षक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़ित को जांच करने की बात बताकर कोतवाली से चलता कर दिया इसी तरह बीते 13/14 जनवरी की रात ग्राम बिनौरा निवासी मकरंद के घर में घुसकर चोर बक्से में रखे सोने चांदी के जेवर नगदी कपड़े तथा बाहर अलमारी में रखा एक मोबाइल लेकर चंपत होने लगे खटपट की आवाज सुनकर जागे ग्रहण स्वामी और उनके परिवारीजनों ने बिजली के उजाले में देखते ही शोर मचाने लगे शोरगुल होते ही चोर मौके से भागने में सफल हो गए पीड़ित ने घटित घटना की तहरीर कोतवाली पर दी थी लेकिन एक पखवारा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है