सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा,/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख अमावस्या से चल रहा विश्वविख्यात चौरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला आज एकादसी तिथि को महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि पर आ गया है यहां पर सभी परिक्रमार्थी पॉच दिनों तक अपना टिकासन डाल कर नित्य प्रति नगर मिश्रित की पंच कोसी परिक्रमा करेंगे और पूर्णिमा तिथि को बुड़की स्नान करके अपने-अपने घरों को प्रस्थान करेंगे देश के कोने-कोने से आए लाखों परिक्रमार्थियों का भब्य स्वागत करने हेतु प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली को फूल मालाओं और गुब्बारों से सजवाकर तैयार किया है और मेले में तैनात पुलिस बल को कड़ा निर्देश दिया है कि धार्मिक मेले के चप्पे चप्पे पर कड़ी चौकसी बरती जाए किसी भी परिक्रमार्थी को कोई परेशानी न होने पाए इस धार्मिक मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए पहली बार छः सी.सी. टी.वी.कैमरो को लगवाया गया हैं ताकि अराजक तत्वों और गिरहकटो पर कड़ी नजर रखी जा सके वही कस्बे के सभी मार्गो पर क बैरियर लगाकर चौपहिया वाहनों का प्रवेश मेले के अंदर दिन में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है इतना ही नही प्रभारी निरीक्षक की मॉग पर जिलाधिकारी ने रोडवेज बसों को भी इस बार मार्ग बदलने पर मजबूर कर दिया है मेले की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गम्भीर प्रभारी निरीक्षक एे. के. सिंह ने तीन दस्ता प्लाटून पी.ए.सी.सुरक्षा बल की अतिरिक्त मांग की है कुल मिलाकर प्रभारी निरीक्षक की अच्छी सूझ-बूझ के चलते इस धार्मिक परिक्रमा मेला की कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद चल रही है और देश के कोने कोने से आए लाखों की संख्या में संत महंत एवं ग्रहस्त महिला पुरुष निडर होकर यह धार्मिक परिक्रमा करने के उपरांत मेले का लुप्त उठा रहे हैं /