28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

मिश्रिख में चमत्कारेश्वर महादेव स्थान पर चल रही भगवत कथा का आज पूर्णाहुती के साथ हुआ पारायण !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर स्थित तहसील मिश्रित के परिसर में अति प्राचीन चमत्कारेश्वर महादेव के स्थान पर बीते सात दिनों से चल रही धार्मिक कथा भगवत एवं रास लीला का आज पूर्णाहुती के साथ पारायण किया गया है इस धार्मिक कथा की पूर्णाहुती एवं हवन तहसील की मुखिया उपजिलाधिकारी सुश्री शेरी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया इस धार्मिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि पर स्थित नारदानन्द आश्रम के आचार्यों ने शास्त्रीय बिधि बिधान के साथ बिधिवत पूजन अर्चन एवं शिव मंत्रोच्चारण के साथ हवन को सम्पन्न कराया आयोजित कथा भागवत की पूर्णाहुती के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सभी सिव भक्तों को सिव प्रसाद का वितरण किया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव, विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी , आशीष मिश्र, अवनीस शुक्ल, सुमिति त्रिपाठी , जावेद मिर्जा ,राजू राठौर, सम्भू राठौर, जनार्दन मिश्र , भाजपा जिला महामंत्री कि.मो.अनुराग मिश्र पवन , भाजपा मण्डल अध्यक्ष मिश्रित मनोज पाण्डेय एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित तहसील के सभी पत्रकारों और यहॉ के धर्मनिष्ठ लोगो के साथ ही तहसील परिवार ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं नवें पड़ाव से इस धार्मिक परिक्रमा मे पधारे साधू सन्तो ने भी पूर्णाहुती मे भाग लेकर भगवान सिव की अनुकम्पा प्राप्त की उपरोक्त धार्मिक कार्यक्रम तहसील मे चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात किशन लाल व्दारा कराया गया था उनका कहना है कि इस प्राचीन शिव स्थान पर उनके व्दारा मानी गयी मनोकामना पूर्ण हो गयी है उसी के क्रम इस धार्मिक भगवत कथा का आयोजन कराया गया है /

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें