सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOi- सीतापुर तहसील मुख्यालय मिश्रिख से जाने वाले मछरेहटा मार्ग पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निकट सड़क पर रखें ट्रांसफार्मर से निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सबब बना हुआ है। ज्ञात हो कि मिश्रिख मछरेहटा मार्ग पर 24 घंटे यातायात संचालन होने के बावजूद भी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निकट स्थित ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण दूसरा ट्रांसफार्मर ट्राली पर लादकर विद्युत संचालन हेतु दूसरे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन करने के बाद बीच सड़क पर खड़ा कर दिया गया जिससे आवागमन बाधित होने के साथ-साथ ही अंधेरा होने पर कोई भी राहगीर टकराकर कभी भी बड़ी घटना का शिकार हो सकता है । केशन ,मनोज यादव ,अमित ,कुमुद मिश्रा सहित तमाम मोहल्लावासियों ने पोल पर लगे ट्रांसफार्मर को सही कराने तथा सड़क पर रखें ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की है । इस संबंध में जब जेई नीरज वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोल पर लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया वह बड़ा था पोल पर नहीं लग सका ट्राली पर खड़ा कर दिया गया है । जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो । दो-तीन दिन में दूसरा छोटा ट्रांसफार्मर आ जाएगा रखवा दिया जाएगा ।