सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख मीजल्स रूबेला की जागरूकता के लिये विधालय के बच्चों की रैली को हरी झंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव व अपर जिला अधिकारी राजीव पाण्डेय ,क्षेत्री विधायक रामकृष्ण भार्गव ने दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर बच्चों ने कस्बा मे नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव ने बताया कि नौ माह से पंद्रह वर्ष तक के हर एक बच्चे को बीमारी से प्ररिक्षण टीकाकरण आवश्यक है इसमे अभिभावकों को जागरूक करने के लिये रैली निकाल कर जागरूक किया जा रहा जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये उन्होंने कहा कि रूबेला मीजल्स से कई जानलेवा बीमारियां फैलती है इस लिये रूबेला मिजल्स के टीकाकरण अवश्य कराये उन्होंने कहा रोगो से छुटकारा मिल सके इसके लिये सभी शिक्षक व सम्भार्ंत वयक्ति व ग्राम प्रधानो का भी सहयोग जरूरी है इस अवसर पर एसडीएम राजीव पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी ब्रजेश राय ,मुनेंद्र अवस्थी,अनूप मिश्रा, अनुराग मिश्रा,नीरज मिश्रा ,H O श्री वाशुदेव,बी पी एम शैलेश आदि मौजूद रहे।