जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
26 नवंबर से शुरू होने वाले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा अधीक्षक डॉक्टर चंद्रभान के द्वारा किया गया अधीक्षक ने बताया कि अपने 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को MR का टीका जरूर लगवाएं।
यह टीका लग जाने से बच्चों में अन्धापन, बहरापन, मोतियाबिंद, मन्दबुद्धि, दिल की बीमारी-जैसे दिल के अन्दर छेद होना, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों और शारीरिक विकलांगता से भी बचाव होगा।
यह टीकाकरण कैम्प सभी जनपदों के सभी गांव, सभी शहर व कस्बे के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल जैसे- प्राइमरी व जूनियर स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, इंग्लिश मीडियम व कान्वेंट स्कूल, इण्टर काॅलेज, संस्कृत विद्यालय मदरसा व अन्य सभी शिक्षण संस्थानों,
जहाँ पर भी आपके बच्चे पढते हैं, उन सभी स्कूलों में यह कैम्प लगाया जाएगा।
जिसमें यह MR का टीका एकदम निःशुल्क लगाया जाएगा।
अगर आपके बच्चों को पहले कभी यह MR का टीका लग भी चुका है। तब भी बच्चों को इस अभियान में MR का यह टीका लगवाना अनिवार्य है।
आइए हम सब मिलकर एक स्वस्थ भारत का निर्माण करें ।
याद रहे 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को
MR का टीका स्वस्थ जिन्दगी का तरीका !!
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डाक्टर चंद्रभान के अलावा डॉक्टर संजय सोलंकी फार्मासिस्ट श्रवण श्रीवास्तव, सहाबुद्दीन, आरके विश्वास, एचबी पुष्पा सिंह एएनएम श्यामा देवी, शालिनी पांडे, मनीष तिवारी, चंदन, सुरेश आदि लोग उपस्थित रहे