28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

मीडिया प्रतिनिधियों की समस्याओं का ततपरता के साथ किया जाये निस्तारण……..जिलाधिकारी

मीडिया प्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्परता से कराया जायेगा निस्तारण: डीएम​

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिला प्रशासन एवं मीडिया के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई गम्भीर समस्या न होने पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह द्वारा जहां प्रसन्नता व्यक्त की गई वहीं बीते दिनों जिला महिला अस्पताल में पत्रकारों के साथ हुई घटना पर खेद व्यक्त करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया तथा समस्याओं का तत्परता के साथ शीघ्र निस्तारण कराये जाने की बात कही गयी।

कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी चैम्बर में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पत्रकार सदस्यों की ओर से जनपद में प्रेस क्लब की स्थापना कराये जाने की माॅग पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने पत्रकार सदस्य प्रमोद कुमार शुक्ला व कल्बे अब्बास को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि आप लोग मेरे साथ चलकर प्रेस क्लब हेतु समुचित भूमि अथवा भवन की तलाश करेंगे। बैठक के दौरान पत्रकार सदस्य कल्बे अब्बास द्वारा झिंगहा रोड की मरम्मत व एसपी मिश्रा द्वारा जाम की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया जिसपर जिलाधिकारी ने समस्या का निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया जबकि पत्रकार सदस्य प्रमोद शुक्ला द्वारा बाढ़ की सूचना डे-बाई-डे उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी इस सम्बन्ध में मौके पर ही जिलाधिकारी ने अपर सूचना अधिकारी को मीडिया प्रतिनिधियों को प्रतिदिन बाढ़ की सूचना उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।​

बैठक के दौरान पत्रकार सदस्य अतहर मंेहदी ने गोंडा रोड से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व ब्लाक चित्तौरा जाने के लिए गोंडा-बहराइच रेलवे लाइन पर क्रासिंग बनाये जाने की मांग की। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि मेरी रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता हो गयी है यथा शीघ्र उचित कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी। इसके अलावा पत्रकार सदस्यों द्वारा उठाये गये अन्य समस्याओं पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि सम्बन्धित से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। 

इस अवसर पर अपरपुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, पत्रकार सदस्य कल्बे अब्बास, प्रमोद कुमार शुक्ला, अतहर मेंहदी, अनुराग गुप्ता, विशेष आमंत्री सदस्य एसपी मिश्रा मौजूद रहे याद रहे बीते दिनों पत्रकारों से महिला अस्पताल के एक चिकित्सक से हुई हातापाई प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों से बात न किये जाने से गुस्साये पत्रकारों द्वारा उनकी प्रेस वार्ता का बहिष्कार किया जा रहा है और शायद यही वजह भी रही कि इस स्थायी समिति की बैठक में अपने खिलाफ उठने वाले विवाद से बचते हुये वह बैठक में उपस्थित नही हुये और अपने स्थान पर एस पी सिटी को भेज दिया।पत्रकारों के इस प्रकरण में पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज किये जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही न होने से जिले के पत्रकारों में रोष छाया हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें