मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इमारतों में आगे लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा, नया मामला दक्षिण मुंबई के लोअर परेल इलाके का है, जहां टोडी मिल स्थित नवरंग स्टूडियो में देर रात आग लग गई। बताया जाता है कि ये स्टूडियो काफी सालों से बंद पड़ा हुआ था। यहां किसी भी प्रकार का कोई काम-काज नहीं किया जाता था।
दक्षिण मुंबई के लोअर परेल इलाके में टोडी मिल में स्थित नवरंग स्टूडियो के चौथी मंजिल पर आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 12 फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। अभी तक आग लगने के बारे में पता नहीं लग पाया है।
कयास लगाए जा रहे हैं आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। ये इमारत काफी पुरानी है। कई सालों से इसका कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इस ङघटना में एक दमकल कर्मचारी के घायल होने की सूचना है।
मुंबई में आग लगने की ये कोई पहली घटना है कि इससे पहले 29 दिसंबर की रात भी इसी इलाके में कमला मिल्स कंपाउंज में भीषण आग लग गई थी। कमला मिल्स कंपाउंज में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।