मुंबई में बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद घर पहुंचे युवक के छोटे भाई और पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना मुंबई के मालवणी इलाके की है. मृतकों की पहचान धनराज और काजल के रूप में हुई है. इन दोनों की शादी लगभग तीन महीने पहले हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि धनराज पहले एक मॉल में जूते के शोरूम पर काम करता था. कुछ दिनों बाद उसकी नौकरी छूट गई, जिसके बाद से वह नौकरी की तलाश में था.
धनराज बेरोजगार होने की वजह से काफी परेशान रहता था. बीती रात करीब 10 बजे उसके छोटे भाई ने धनराज और काजल को फांसी लगाए छत से लटके हुए देखा. जिसके बाद उसने शोर मचा दिया. आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस और एक डॉक्टर को इस बात की सूचना दी.
मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने उसी समय दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. और दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.