28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

मुकदमा न लिखने पर परिजनों का थाने में हंगामा

00000000

खागा, अंप्र: खागा कस्बे में दो दिन पूर्व चौक चौराहे के पास कुएं से मिली एक लाश के मामले में शनिवार को कोतवाली में गहमागहमी का माहौल रहा। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों ने शनिवार को हत्या की आशंका पर मुकदमा लिखाए जाने का दबाव पुलिस पर बनाया। पुलिस ने देर शाम तक मुकदमा नहीं लिखा था।

खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गांव के 35 वर्षीय दिनेश चौरसिया की लाश गत मंगलवार को कस्बा चौक के पास एक कुएं से बरामद की गई थी। मृतक के परिजनों के अनुसार युवक घर से एक बरात में जाने को कहकर आया था। परिजनों ने हत्या की आशंका पर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने युवक की मौत कुएं में गिरकर होना बताया था। शनिवार को मृतक परिजनों ने हत्या का मुकदमा पुलिस द्वारा न लिखे जाने पर हंगामा किया था। कोतवाली प्रभारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि मामला गंभीरता से देखा जा रहा है। जांचोपरांत ही मुकदमा लिखा जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें