सरफराज अहमद:NOI।
नानपारा, बहराइच। कई दिनों से मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को ककरी मोड़ नानपारा से गिरफ्तार कर नानपारा पुलिस ने कामयाबी हासिल की।
प्राप्त समाचार के अनुसार टेबूना उर्फ सद्दाम हुसैन पुत्र अमीन अली निवासी ग्राम कलंदर पुरवा दाखिला बंजरिया थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच कई दिनों से पुलिस की नज़रों से बचकर फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह एवं क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री के द्वारा गठित टीम ने अभियुक्त को ककरी मोड़ पर दबोच लिया। स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 223 / 18 धारा 354 ख, 323, 504, 506, भा oदo विo एवं 7 / 8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।