नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को एक और तोहफा दिया है। जियो यूजर्स को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बाद जियो प्राइम ऑफर को लांच करने की घोषणा की। जियो प्राइम ऑफर के तहत मौजूदा और 31 मार्च तक जियो से जुड़ने वाले यूजर्स प्राइम ऑफर का लाभ ले सकेंगे।
साथ ही वॉयस कॉल और रोमिंग के साथ ब्लैक डेज भी यूजर्स के लिए फ्री रहेगी। इस ऑफर में यूजर्स को जियो की फ्री सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए मात्र 99 रुपये की वन टाइम फीस देनी होगी। इस फीस के अलावा मौजूदा यूजर्स मार्च 2018 तक 303 रुपये देकर फ्री कॉल और डेटा का लाभ ले सकेंगे।
साथ ही अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा कि हम देशभर की सभी दूसरी कंपनियों द्वारा लाए जाने वाले सभी प्लांस को मॉनिटर करेंगे। हम किसी भी दूसरी कंपनी से 25 फीसदी ज्यादा डेटा ग्राहकों को देंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेस्ट प्राइज पर बेहतर प्लान देना है।
अंबानी ने कहा मात्र 170 दिनों जियो ने 10 करोड़ यूजर्स को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि लांच के बाद से अबतक जियो यूजर्स 100 करोड़ जीबी डेटा का इस्तेमाल कर चुके हैं। इस प्रकार डेटा के मामले में जियो ने अन्य कंपनियों को पछाड़ दिया है।