सीतापुर,मेराज अख्तर-NOI:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व युवा दिलों की धड़कन माननीय अखिलेश यादव जी 6 फरवरी 2017 को बिसवाँ में जनसभा को सम्भोधित करेंगे ! वो यहाँ के हज़रत गुलज़ार शाह मेला मैदान में बिसवाँ से सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर अंसारी वा सेऊता विधानसभा से शिव कुमार गुप्ता के जिताने की अपील करेंगे !