लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को यहां कहा कि सरकार बिजली की दर को कम से कम बढ़ाना चाहती है लेकिन यह भी सच है कि बिजली दर बढ़ाये बिना ऊर्जा विभाग नहीं चल पायेगा। वह कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब थे। बिजली की दरें बढ़ाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल करने वालों को अन्य राज्यों में भी विद्युत दरों पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम महंगी दरों पर बिजली खरीद रहे हैं और उपभोक्ताओं को मुहैया करा रहे हैं। बिजली की दरें बढ़ाना हमारी मजबूरी है लेकिन हम इसमें यथासंभव संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे ताकि जनता पर कम से कम बोझ पड़े। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उप्र विद्युत नियामक आयोग की अनुमति के बिना सरकार बिजली दरें नहीं बढ़ा सकती।