नई दिल्ली :सोमवार की दोपहर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के आवास पर गोली चलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि सीएम खट्टर का कमांडो अपनी रायफल को साफ कर रहा था तभी उससे गोली चल गई।
रायफल से चली गोली के कारण एक अन्य सुरक्षाकर्मी के पैर जरूर जख्मी हुआ है लेकिन अन्य किसी नुकसान के समाचार नहीं मिले है।
बताया गया है कि जिस कमांडो की रायफल से गोली चली है, वह हर दिन ही अपनी रायफल को साफ किया करता है, लेकिन सोमवार को गोली चलने का अंदेशा उसे भी नहीं था।
फिलहाल घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने की आवाज से सीएम हाउस में अफरातफरी का माहौल हो गया था तथा उनके कार्यालय में कार्य करने वाले लोग भी आवाज सुनकर बाहर एकत्र हो गये।