आज बहराइच में युवा कांग्रेस कमेटी मध्य ज़ोन के अध्यक्ष अंकित परिहार की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया।शहर के कांग्रेसियों में प्रदेश सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की।स्थानीय कॉंग्रेस भवन से पीपल तिराहा तक कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और गुरुद्वारा तिराहे पर योगी विरोधी नारे लगाते हुये आदित्य नाथ के पुतले को फूंका। मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के साथ ही राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया।ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकित परिहार पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की है।
वी/ओ-1. बीती 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित परिहार ने उन्नाव जिले में केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया था आरोप है की उन्नाव पुलिस ने सत्ता के इशारे पर कूटरचित ढंग से कांग्रेस अध्यक्ष पर गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज किया है.मुक़दमे के विरोध में आज सड़क पर उतरे कांग्रेस के नेताओं ने साफ़ किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो पूरे देश में आंदोलन किया जायेगा।